आरबीआई का पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ सख्त एक्सन क्या है वजह और क्या होगा असर?:
भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ा एक्शन लिया। आरबीआई ने कहा,किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड माध्यम वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस एक्शन बाद पेटीएम पेमेंट बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को केवल नकद निकासी और अन्य लेनदेन की अनुमति दे सकेगा।
पेटीएम पर आरोप है कि बैंकिंग रेगुलेशन को लेकर सावधानियां नहीं बढ़ती जा रही है । इसको लेकर आरबीआई ने यह कार्रवाई की हैं आरबीआई ने यह बहन केवल पेटीएम पर ही लगाया है बैंक ने यह कदम आॉडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की वेरीफिकेशन रिपोर्ट के बाद उठाया है।
आरबीआई ने पीबीएल के खिलाफ एक्शन की वजह बताते हुए कहा है कि पीबीएल की ऑडिट रिपोर्ट में कुछ सुपरवाइजरी कमियां पाई गई है ।
इसी कारण आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इन कर्मियों में मुख्य कमियां हैं:
- बीपीबीएल ने कुछ ग्राहकों के खातों में और तरीके से जमा स्वीकार किया है।
- पीबीएल ने कुछ ग्राहकों के खातों से अवैध तरीके से धनराशि निकली है।
- पीबीएल ने अपनी वित्तीय स्थिति को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है।