Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

0
Spam Calls

Spam Calls से परेशान हो: आजकल के दौर में समा कॉल एक बड़ी समस्या बन चुका है यह कॉल न केवल आपको परेशान करते हैं बल्कि कई बार आपके साथ धोखाधड़ी का कारण भी बन जाते हैं। यह कॉल आपको हमेशा 1 घंटे लिया उससे ज्यादा के बीच आती रहती हैं।

तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। स्मार्टफोन यूजर्स कुछ आसान तरीकों से इस स्पैम कॉल से छुटकारा पा सकते हों। यहां नीचे मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे आप स्पैन कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। जिससे कि वह आपके फोन में कभी नहीं आ पायेंगे ।

Android यूजर्स के लिए -

  • Caller ID & SPEM Protection:
  1. Caller ID & SPEM Protection को चालू करें।
  2. Block All SPEM and SPEM calls आप्शन चुनें।
Google Dialer:
  1. अपने Dialer पर जाएं।
  2. 3 डॉट्स पर जाएं।
  3. Settings में जाएं।
  4. Caller ID & SPEM Protection settings में जाएं।
  5. Spam protection को चालू करें।
  6. Verified calls और caller ID को भी चालू करें।

Third party apps-

  • True caller,Hiya,Callapp जैसे थर्ड -पार्टी ऐप का इस्तेमाल करें।
  • इन ऐप में स्पैम काॅलर्स की एक बड़ी डेटाबेस होती हैं।
  • ये ऐप स्पैम काॅलर्स को ब्लॉक करने में मदद करते हैं।

iPhone यूजर्स के लिए-

  1. Silence Unknown Callers: 
  2. Settings में जाएं।
  3. Phone में टैब करें।
  4. Silence Unknown Callers को चालू करें।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top